श्रीकंचनपथ, डेस्क। टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (46) की जिम में वर्कआउट करते समय निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे शुक्रवार की सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे इस दौरान वे बेसुध होकर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर्स ने सिद्धांत को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे। डॉक्टरों ने बताया कि सिद्धांत को हार्ट अटैक आया था। राजू श्रीवास्तव और दीपेश भान की भी इसी तरह जिम में वर्क आउट करते समय हार्टअटैक से मौत हुई थी।
बता दें एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी सीरियल ‘कुसुम’, ‘वारिस’ और ‘सूर्यपुत्र करण’ के लिए घर-घर में जाने जाते हैं। सिद्धांत वीर अपने पीछे पत्नी अलीसिया राउत और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि फिटनेस को लेकर सिद्धांत काफी सतर्क रहते थे और वे रेगुलर जिम में वर्क आउट करते थे। टीवी एक्टर जय भानुशाली ने सिद्धांत वीर की फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा, ‘भाई, तुम बहुत जल्दी चले गए।




