रायपुर. कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने बस्तर दौरे पर जाने से पहले नक्सलियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी नक्सली खराब नहीं होते, गलत नहीं होते। बहुत लोगों का मिस यूज किया जाता है। बहुत लोग उनके नाम से अपनी दुकानें चला रहे हैं। बस्तर प्रवास और माओवादी हिंसा पर कहा कि डर की कोई बात नहीं है। नक्सली भी व्यक्ति हैं, हम भी व्यक्ति हैं। बस्तर में नक्सलवाद शांत हो चुका है। जो लोग भय पैदा कर रहे हैं वह नहीं चाहते कि शांति बहाल हो। हम चाहते हैं कि शांति बहाल रहे। हम जाकर देखना चाहते हैं कि बस्तर कितना शांत और सुंदर है।
आज से बस्तर दौरे पर सांसद
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन गुरुवार से बस्तर दौरे पर हैं। जगदलपुर रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट में उन्होंने कहा कि भाजपा मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए छत्तीसगढिय़ावाद, बाहरीवाद, और भारत तोडऩे जैसे काम कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढिय़ा संस्कृति को सम्मान दिलाने का काम कर रहे हैं तो भाजपा इस पर सवाल उठा रही है। भाजपा की महतारी हुंकार रैली को लेकर कहा कि 500- 500 रुपए देकर लोगों को रैली में शामिल होने बुलाया जा रहा है। ऐसी रैली का कोई मतलब नहीं है।