राजनांदगांव. दुर्ग संभाग के राजनांदगांव जिले में स्कूल शिक्षा विभाग ने चार शिक्षकों को एक ही दिन में निलंबित कर दिया है। गुरुवार को डीईओ ने लगातार चेतावनी के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे तीन शिक्षक और एक प्रधान पाठक का निलंबन आदेश जारी कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार डीईओ राजेश सिंह ने कार्य के दौरान नशे में मदमस्त रहने वाले दो शिक्षकों और शाला में बिना अनुमति अनुपस्थित प्रधान पाठक और शिक्षक पर कार्रवाई की है।
इन शिक्षकों को किया निलंबित
डीईओ ने आलीवारा के विज्ञान सहायक शिक्षक रोशन कुमार चंद्रवंशी, तुमड़ीलेवा में पदस्थ प्रधान पाठक राजीव टेमरे, दो सहायक शिक्षक विश्वनाथ चंद्रवंशी और गणेशराम साहू को सस्पेंड किया है। प्रधान पाठक ने बिना किसी सूचना दो दिन का स्कूल अवकाश घोषित कर दिया था। वहीं दो शिक्षक लगातार शाला से नदारत थे। वहीं एक टीचर की शराब के नशे में अक्सर स्कूल आता था। टीचरों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने डीईओ ने यह सख्त कार्रवाई की है। सस्पेंड सभी शिक्षकों के खिलाफ पहले शिकायत मिली थी। जिसकी जांच की गई, जांच में सत्यता पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है।