कांकेर. छत्तीसगढ़ बॉर्डर से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने अपने ही साथी की गला घोंटकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने आरोप लगाया कि मृतक नक्सली नहीं गद्दार था। इसलिए उसे जन अदालत लगाकर मौत की सजा दी गई है। घटना छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बॉर्डर से 4 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को गढ़चिरौली जिले के गरदेवाड़ा थाना गट्टा में नक्सलियों ने अपने ही साथी दिलीप हिचामी की हत्या कर दी।
मृतक पर लगाया माओवादी की हत्या का आरोप
नक्सलियों ने हत्या के बाद मृतक के शर्ट पर एक पर्चा चस्पा किया है। जिसमें लिखा है दिलीप नक्सली नेता शंकर राव की हत्या का आरोपी है। इसलिए उसे जनअदालत में सजा दी गई है। पर्चा के मुताबिक दिलीप उर्फ नितेश हिचामी निवासी झुरेगांव महाराष्ट्र पुलिस का भेजा हुआ आदमी था। जिसे एक मिशन के तहत पुलिस ने नक्सली संगठन में 2011 में भेजा था। जो संगठन में काम करते हुए 2012 में कसनसुर एलओएस का सदस्य बना और अक्टूबर 2022 तक संगठन में काम करता रहा।