भिलाई. दुर्ग यातायात पुलिस ने तेज रफ्तार बाइकर्स, मोडिफाइड साइलेंसर और बिना नंबर के वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मंगलवार देर रात ट्रैफिक डीएसी सतीश ठाकुर ने शहर में घूम-घूमकर बाइकर्स पर कार्रवाई की। उन्होंने तेज आवाज करके गाड़ी चलाने वाले, मोडीफाइड सायलेंसर और बिना नंबर की गाड़ी चलाने वाले 12 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की। साथ ही उनकी गाडिय़ों को जब्त भी कर लिया है। उन्हें दोबारा ये गलती न दोहराने की नसीहत दी है।
पालकों से की अपील
ट्रैफिक डीएसपी ने सभी पालकों से निवेदन किया है कि वे अपने बच्चों को मोडीफाईड करके वाहन चालन की अनुमति न दे। तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करें। यातायात पुलिस ऐसे वाहनों की जब्ती कार्रवाई कर रही है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अर्थदण्ड वसूल कर लाइसेंस सस्पेंड किया जा रहा है। जिसके जवाबदार स्वयं होगें। यदि आपके क्षेत्र में इस प्रकार के वाहन हो तो यातायात वाट्सअप नंबर (9479192029) पर शिकायत भेजे। जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।