बिलासपुर। शादी का झांसा देकर छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक छात्रा को झांसे में लेकर अपने साथ भगा ले गया। परिजनों ने को पता चला तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया और छात्रा को उसके परिजनों के हवाले किया। पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार 3 नवंबर को छात्रा के लापता होने की सूचना मिली थी। इसके पुलिस ने जांच शुरू की। इस बीच पुलिस को पता चला कि नाबालिग की दोस्ती ब्राह्मणपारा सकरी निवासी राहुल तिवारी(23) से है। इसके बाद पता चला कि राहुल तिवारी छात्रा को झांसा देकर भगा ने गया था। राहुल को गिरफ्तार कर लड़की को उसके पास छुड़वाया और परिजनों को सौंप दिया। छात्रा ने अपने बयान में बताया कि युवक उसे अपने साथ रायपुर लेकर गया था और उससे दुष्कर्म भी किया।
सकरी पुलिस ने बताया कि छात्रा की कुछ समय पहले ही आरोपी राहुल से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इसका फायदा उठाकर युवक ने छात्रा को शादी का झांसा दिया और अपने साथ ले जाकर रेप किया। छात्रा के सामने उसने शादीशुदा होने की बात भी बात छिपाई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी राहुल तिवारी पर कारवाई कर उसे जेल भेज दिया है।





