कांकेर। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर 8 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। कांकेर थाने में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। दो साल पुराने मामले में शिकायत के बाद अब आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
कांकेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डूमेश्वरी साहू ने साकेत नगर गोविंदपुर निवासी राजेश्वर निषाद और उसकी पत्नी लता निषाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थिया ने बताया कि दंपती ने स्वास्थ्य विभाग में पहचान होने का दावा करते हुए नौकरी लगाने का दावा किया। इसके लिए दोनों ने 8 लाख रुपए ले लिए और कुछ ही महीनों में नौकरी का कॉल लेटर आने का दावा किया। इसके बाद लगातार इंतजार के बाद भी नौकरी का कोई अता पता नहीं था।
इसके बाद जब भी पूछते तो गुमराह कर रहे थे। रुपए वापस मांगने पर वापस नहीं दिया जा रहा था। कुछ दिनों बाद तो दोनेां ने फोन भी उठाना बंद कर दिया। इसके बाद मामले की शिकायत के बाद जांच शुरू हुई। जांच के बाद आरोप सिद्ध होने पर पुलिस ने आरोपी आरोपी राजेश्वर निषाद उसकी पत्नी लता निषाद को गिरफ्तार कर लिया।