श्रीकंचनपथ डेस्क। दोस्तों के साथ कार खरीदकर निकले शख्स की हादसे में मौत हो गई। घटना उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की है। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से जा टकराई। हादसा में कार मालिक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में उसके तीन दोस्त घायल हो गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भलुअनी थाना इलाके के करूअना गांव के रहने वाले कृष्णा वर्मा (25) ज्वेलरी शॉप का मालिक हैं। शुक्रवार को वह गोरखपुर जिले के बड़हलगंज सेकेंड हैंड स्विफ्ट डिजायर खरीदकर रात में अपने तीन दोस्तों विकास सिंह (28), रिश्तेदार शुभम वर्मा (22) और छोटू वर्मा के साथ वापस लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे वह अपने गांव पहुंचने ही वाला था कि सामने एक बाइक सवार आ गया। कार ज्वेलरी व्यापारी कृष्णा वर्मा ही चला रहा था।
बाइक को बचाने के चक्कर में अपने गांव से महज एक किमी पहले कृष्णा वर्मा की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार मालिक कृष्णा वर्मा की मौत हो गई जबकि घायल तीन दोस्तों को जिला अस्पताल इमरजेंसी पहुंचाया गया, जहां से शुभम और छोटू की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया। हादसे के कारण कार पेड़ में घुस गई थी। हादसा इस कदर भयानक था कि कोई कहीं से निकल नहीं पाया। पुलिस ने आनन-फानन में गैस कटर मंगवाया और कार की बॉडी काटकर सभी को निकाला गया।
