भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में अधेड़ द्वारा मासूम बच्चियों से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। अधेड़ की बेटी यहां बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी बीच में वह कहीं जाती तो उसका पिता बच्चियों को चॉकलेट देने के बहाने छेड़छाड़ करता था। जब परिजनों को यह बात पता चली तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शुक्रवार को जामुल थाने पहुंचे परिजन काफी आक्रोशित भी दिखे। पुलिस की समझाइश के बाद माने और अधेड़ के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जामुल की महिला शिक्षिका अपने घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। आसपास के कई बच्चे उसके पास ट्यूशन पढ़ने जाते हैं। महिला का शिक्षिका ट्यूशन पढ़ाने के दौरान घर का कोई काम करने जाती तो उसके पीछे उसका पिता शहादत हुसैन (65) बच्चियों का चॉकलेट देने के बाद गलत जगह हाथ लगाता और बच्चियों से छेड़छाड़ करता था। शुक्रवार को पांचवी कक्षा की छात्रा से उसने इसी प्रकार छेड़छाड़ की तो उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद कुछ और बच्चियों ने भी परिजनों को अधेड़ की हरकतों के बारे में बताया। इसके बाद कई बच्चियों के परिजन जामुल थाने पहुंचे और शहादत हुसैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

इस दौराप परिजन काफी आक्रोशित दिख रहे थे और शहादत हुसैन को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे सीएसपी छावनी प्रभात कुमार ने मामला शांत कराया। इसके बाद परिजनों की शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज किया गया और आरोपी शहादत हुसैन को गिरफ्तार किया गया। अधेड़ के खिलाफ धारा 354 व पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
