रायपुर. छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव की तरीखों का ऐलान हो गया है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ के साथ ही पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए 10 नवंबर को अधिसूचना प्रकाशित होगी। 17 नवंबर तक नामांकन जमा करना होगा। 21 नवंबर तक नाम वापसी ले सकेंगे। वहीं 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे।
विधायक की मौत के बाद खाली हो गई थी सीट
भानुप्रतापपुर के कांग्रेस विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मनोज मंडावी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। राज्य निर्वाचन आयोग भी बीत कुछ समय से चुनाव की तैयारी में जुटा था। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग से शेड्यूल जारी होने के बाद अब निर्वाचन संबंधी कार्यों में और तेजी आएगी। छत्तीसगढ़ के साथ ही यूपी, बिहार, ओडि़शा, राजस्थान में उपचुनाव होगा।
