भिलाई. जामुल से लगे ग्राम खेदामारा में एक बीस साल के युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना बुधवार देर शाम की है। जामुल पुलिस की सूचना पर मौके पर नगर सेना और SDRF दुर्ग की टीम पहुंची। SDRF के गोताखोरों ने देर शाम डीप डाइविंग करके कड़ी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। फिलहाल घटना कैसे हुआ इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
गहरे तालाब में बॉडी को ढूंढना था बड़ा चैलेंज
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विकास यादव, पिता कुमार यादव, उम्र 20 वर्ष, ग्राम खेदामारा के रूप में की गई है। अंधेरा होने के कारण गहरे तालाब में बॉडी को ढूंढना बड़ा चैलेंज था। ऐसे में SDRF की टीम ने अपने कौशल का उपयोग करते हुए इस मुश्किल काम को डीप डाइङ्क्षवग से आसान बनाया। इस रेस्क्यू अभियान में जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी आपदा अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह, एसडीआरएफ के हवलदार रूपराम टंडन, राजकुमार यादव ,राजेश यादव ,ओंकार ,राजू महानंद, दिलीप कुमार, शकील खान शामिल थे।