दुर्ग. जिला अस्पताल दुर्ग में संभागायुक्त महादेव कावरे के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। सुबह 9.30 बजे अचानक संभागायुक्त के दबिश अस्पताल के डॉक्टर, नर्स से लेकर सभी कर्मचारी सकते में नजर आए। निरीक्षण के दौरान 33 चिकित्सा अधिकारी और विशेषज्ञ चिकित्सक व 5 संविदा अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित मिले। जिस पर संभागायुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस थमाया। इसी प्रकार नर्सेस की उपस्थिति रजिस्टर के अवलोकन करने पर 70 नर्सेस के हस्ताक्षर नहीं मिले। सभी संबंधितों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। लोग लंबे समय से शिकायत कर रहे हैं कि जिला अस्पताल में चिकित्सक समय पर नहीं पहुंचते हैं। वे अस्पताल आते हैं तब भी अपने कक्ष में 10.30 के बाद ही पहुंचते हैं। इसी तरह से कुछ चिकित्सक और देर करते हैं।
मेंटनेंस पर भी हुई चर्चा
जिला अस्पताल में अव्यवस्था देख नाराज संभागायुक्त ने पहले चिकित्सकों व स्टाफ को नोटिस जारी करवाया। इसके बाद अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की उपलब्धता पर चर्चा की। उन्होंने उसके मेंटेनेंस के संबंध में भी जानकारी ली। इसके बाद उपकरणों का व्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिए।
दिए निर्देश
संभागायुक्त ने जिला अस्पताल के सिविस सर्जन वायके शर्मा को निर्देशित किया की सभी विभागों के संबंधित चिकित्सक, अधिकारी व कर्मचारी कार्यालयीन निर्धारित समय व अपनी पालियों में उपस्थित रहें। जिला अस्पताल में सुबह के समय जहां मरीजों की भीड़ होती है, उसी समय चिकित्सक अक्सर अपनी समस्याओं को लेकर कभी सीएस, दफ्तर तो कभी सीएमएचओ के कार्यालय की ओर नजर आते हैं।