दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला तीन करोड़ के सोना के साथ पकड़ी गई है। इस मामले में 3 लोगों को अरेस्ट किया गया है। आरोपी कस्टम अधिकारियों से बचने के लिए सोने का पाउडर बनाकर शरीर और हैंडबैग में छिपाकर ले जा रहे थे। सोने की कीमत 2.96 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर 27 अक्टूबर को 7.5 किलो सोना बरामद हुआ था। जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपए आंकी गई थी।
ड्रेस में छिपाया था सोना
मिली जानकारी के अनुसरा किर्गिस्तान की महिला ने अपनी ड्रेस में सोने की चार ईंटें छिपा रखी थीं। टर्मिनल से बाहर निकलते समय तलाशी के दौरान कस्टम विभाग ने उसके पास से ईंटे जब्त कर लीं। पिछले महीने ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक शख्स के पास से 7 घडिय़ां बरामद हुई थीं। इन घडिय़ों की कीमत 28 करोड़ 17 लाख 97 हजार रुपए से ज्यादा थी।