दिल्ली. दिल्ली के नरेला में मंगलवार सुबह फुटवियर फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। हादसे में आग की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह की है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत करके आग पर काबू पाया। फायर बिग्रेड की टीम ने रेस्क्यू करके 18 लोगों को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन आग की लपटों की जद में आने से वे सभी बुरी तरह झुलस गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त फैक्ट्री में 100 मजदूर काम कर रहे थे। 20 को रेस्क्यू किया गया। इनमें 18 बुरी तरह झुलस गए और 2 की मौत हो गई।
बलास्ट से लगी आग
स्थानीय पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह ब्लास्ट है। फैक्ट्री के भीतर पॉलीयूरेथेन मशीन रखी थी। जब इसका स्विच ऑन किया गया तो ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। फायर ब्रिगेड के अफसर ने बताया कि आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है। हादसे के वक्त इमारत में काफी धुआं भर गया था। अफसर ने बताया कि अभी कूलिंग में काफी वक्त लगेगा।