कोरबा. कैफे में शराब और हुक्का के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। प्रतिबंध के बावजूद कैफे में हुक्का उपलब्ध कराने पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए छह युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं कैफे संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की है। घटना कोरबा के रामपुर चौकी क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने रेड मारी जहां सभी युवक नशे में झूमते हुए मिले।
कैफे में गुडगुड़ा रहे थे हुक्का
पुलिस ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि ट्री टॉप कैफे में कुछ लोग जन्मदिन मनाने पहुंचे हैं। युवक वहां पर हुक्का पी रहे हैं। साथ ही जमकर शराब पार्टी भी चल रही है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। मौके से शराब की बोतल, फ्लेवरयुक्त हुक्का सहित नशे का अन्य सामान जब्त किया है। नशे के कारोबार का लगाम लगाने शासन ने पुलिस को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।
