रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय ईडी की छापेमार कार्रवाई के बाद से फरार चल रहे कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने शनिवार को रायपुर सेशन कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कोयला कारोबारी ने अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में सरेंडर किया है। ईडी के छापेमार कार्रवाई के बाद आईएएस समीर विश्नोई और दो व्यापारी की गिरफ्तारी के बाद सूर्यकांत की तलाश में छापेमारी चल रही थी।
घर में मारा था ईडी ने छापा
बीते दिनों सूर्यकांत तिवारी के घर पर ईडी ने छापा मारा था। फरार चल रहे सूर्यकांत सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ ईडी मनी लांड्रिंग केस में जांच कर रही है। आरोपी कोयला कारोबारी की सरेंडर की सूचना मिलते ही ईडी के अधिकारी रायपुर कोर्ट पहुंचे। ईडी कोयला कारोबारी को रिमांड में ले सकती है।