रायपुर. छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर एक नवंबर को एक दिवसीय अवकाश की घोषणा राज्य सरकार ने की है। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर एक दिवसीय अवकाश की घोषणा, राज्योत्सव में शामिल होंगे विदेशी कलाकार। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर को जिला मुख्यालयों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि निर्धारित कर दिए गए हैं। राज्य स्थापना दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम रायपुर के सांइस कॉलेज मैदान में 1 से 3 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्य अलंकरण समारोह आयोजित होगा।
शुरू हो गई तैयारी
छत्तीसगढ़ राज्य के 22वें स्थापना दिवस को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस बार राज्योत्सव में 1500 आदिवासी कलाकार शामिल होंगे। जिसमे से 1400 कलाकार भारत और 100 कलाकार विदेशी होंगे। रायपुर में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य और राज्योत्स्व 2022 का आयोजन 1 नवंबर से किया जाएगा।