भिलाई। छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने प्रदेश के सेंट्रल जेल के अफसरों का तबादला किया गया है। राजधानी रायपुर से लेकर दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर सेंट्रल जेल के अफसरों का तबादला किया गया है। सेंट्रल जेल दुर्ग के अधीक्षक योगेश क्षत्री का सेंट्रल जेल रायपुर ट्रांसफर कर दिया गया है। उनकी जगह दुर्ग सेंट्रल जेल में सहायक जेल महा निरीक्षक के तौर पर एसएस तिग्गा की पदस्थापना की गई है। इसके अलावा केंद्रीय जेल बिलासपुर के वरिष्ठ परीक्षण एवं कल्याण अधिकारी निलेश कुमार पांडे को केंद्रीय जेल रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं रामपाल सिंह कंवर को दुर्ग सेंट्रल जेल से ट्रांसफर कर बिलासपुर सेंट्रल जेल में पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार अंबिकापुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक उमेश मंडावी को सेंट्रल जेल बिलासपुर में पदस्थ किया गया है।
देखें ट्रांसफर लिस्ट