बिलासपुर। छत्तीसगढ़ का एक शातिर युवक दो सरकारी विभागों में एक साथ नौकरी कर रहा था। Railway और PWD में 6 साल तक नौकरी करता रहा और जब इसका राज खुला तो विभागीय अधिकारी भी हैरान रह गए। इसके बाद आनन फानन में युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। अपराध दर्ज होने के बाद शख्स फरार हो गया और अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगाई। हाईकोर्ट ने भी शख्स की जमानत याचिका खारिज कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ विनोबा नगर निवासी संतोष कुमार कश्यप रेलवे में टेक्निकल ग्रेड- 3 के पद पर काम कर रहा था। इस दौरान उसने लोक निर्माण विभाग में सब इंजीनियर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुआ। इसके लिए उसने रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी ले लिया। इसके बाद उसका चयन सब इंजीनियर के पद पर हो गया। 2008 में उसने लोक निर्माण विभाग में ज्वाइनिंग भी ले ली। इस बीच उसने रेलवे से इस्तीफा भी नहीं दिया। करीब छह साल तक वह दोनों विभाग में एक साथ काम करता रहा।
शिकायत हुई तो दिया इस्तीफा
6 साल तक एक साथ दो सरकारी विभागों में नौकरी करने के बाद इसकी शिकायत हुई। जांच के बाद धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया। केस दर्ज होने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। इसके बाद उसने 2016 में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई जो खारिज हो गई। इसके बाद उसने दूसरी बार अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई लंबी सुनवाई के बाद दूसरी याचिका भी खारिज हो गई।