रायपुर। दीपावली पर कर्मचारी को बोनस नहीं मिला तो उसने ऐसा कांड किया कि अब उसे जेल में त्योहार मनाना पड़ेगा। दरअसल हुआ यह कि कर्मचारी को मालिक ने बोनस नहीं दिया तो उसने कंपनी का पैसा ही लूट लिया। यही नहीं उसने झूठी लूट की कहानी भी बना दी। लेकिन पुलिस की पकड़ से नहीं बच पाया और आखिरकार कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना सिलयारी क्षेत्र का है।
इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है। यह पूरी घटना 18 अक्टूबर की है। सिलयारी के ग्राम तरेसर में एसपी गोयल नाम की कंपनी में काम करने वाले कुछ कर्मचारी मजदूरों का वेतन एक बैग में भरकर ले जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने इन्हें लूट लिया। इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच की तो पूरी कहानी झूठी निकली। इसके बाद पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी विद्याधर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसका साथ देने वाले दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि लूट की शिकायत के बाद जांच शुरू हुई। इस मामले में कंपनी की ओर से सुशांत कुंभार नाम के कर्मचारी ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताई गई जगह पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो इसमें एक अहम जानकारी सामने आई। जिस समय लूट की घटना हुई उस समय सुशांत के साथ कंपनी में काम करने वाला विद्याधर साथ में था। पूछताछ के दौरान पुलिस को विद्याधर पर शक हुआ। कड़ाई दिखाने पर उसने पूरी सच्चाई बता दी।
ऐसे बनाई थी लूट की प्लानिंग
पुलिस पूछताछ में आरोपी विद्याधर ने बताया कि व कंपनी के कर्मचारियों को वेतन देने के लिए सुशांत के साथ सिलयारी जा रहा था। इनके बैग में कुल 1 लाख 70 हजार रखे हुए थे। इसी बीच रास्ते में कुछ युवकों ने विद्याधर और सुशांत का रास्ता रोक लिया मारपीट की और रकम लेकर भाग गए। विद्याधर ने बताया लूट करने वाले उसके की साथी हैं और साथ में रहने वाले सुशांत ने भी मान लिया कि लूट हुई। इसलिए सुशांत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी ने यह भी बताया कि दीपावली होने के कारण उसने शार्टकट में पैसा कमाने के लिए यह कांड किया।