भिलाई. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय को डीजीपीएस व यूएवी सर्वेक्षण के लिए राजकीय सर्वेक्षण एजेंसी बनाया गया है। यह पूरे देश में पहला एजेंसी है। किसी तकनीकी विश्वविद्यालय के संसाधनों पर निर्भर होकर राज्य का गुणवत्तापूर्ण विकास सुनिश्चित होगा। इससे समय व धन दोनों की बचत राज्य सरकार को होगी। कुलपति डॉ. एमके वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में अध्ययनरत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को नि:शुल्क स्टेशनरी प्रदान किया जाएगा। साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी(गैर क्रीमी लेयर) व सामान्य (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा प्रारंभ
यूएवी के बहुविकल्पीय व दूरगामी उपयोग को देखते हुए जल्द ही विश्वविद्यालय यूएवी संचालन के लिए पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करेगा। यह देश में पहली बार होगा जब एक शैक्षणिक संस्थान द्वारा पायलट तैयार होंगे। 11 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित एक्ट में हुए बदलाव से भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज व ईडी (कार्मिक एवं प्रशासन) अब सीएसव्हीटीयू भिलाई कार्यपरिषद के पदेन सदस्य होगें। वहीं बीएसपी व राउरकेला के इस्पात श्रमवीरों को प्रशिक्षित करने का काम भी विश्वविद्यालय करेगा।
इन पाठ्यक्रमों का किया जा रहा संचालन
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. एमके वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व डाटा एनालिसिस के दो बीटेक ऑनर्स और माईनिंग व फायरसेफटी के दो डिप्लोमा जैसे रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। इसका मूल उद्देश्य ही भावी अभियंताओं में उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा के माध्यम से कौशल क्षमता विकास करना है। जिससे उद्यमिता व औद्योगिक क्षेत्रों के मांग अनुसार योग्य युवा अभियंताओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण युवाओं के रोजगार की सुनिश्चितता के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन शासकीय एवं निजी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ एमओयू किया है। कुछ एमओयू प्रक्रियाधीन है।
छात्रों को मिल रहा इतना स्कॉलरशिप
कुलसचिव डॉ. केके वर्मा ने बताया कि विवि. में संचालित डिप्लोमा के छात्रों को 55 हजार रुपये, बीटेक के छात्रों को 1 लाख रुपये, एमटेक के छात्रों को 60 हजार रुपये वार्षिक और पीएचडी छात्रों को मासिक 35 हजार रूपये छात्रवृत्ति राशि विश्वविद्यालय में मिल रही है। विश्वविद्यालय द्वारा खेल के माध्यम से युवाओं में सकारात्मकता उर्जा के संचार हेतु क्रीडा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बीटेक, डिप्लोमा, एमटेक व फार्मेसी के प्रतिभागियों को एक साथ खेलने का अवसर मिल रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है। खेल का समय सारिणी कैलेण्डर विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है।