मेलबर्न (एजेंसी)। टी-20 विश्वकप में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले फैन्स के लिए बुरी खबर है। मेलबर्न में रविवार के मौसम का पूर्वानुमान ऐसा है जिसके कारण मैच होने की संभावनाओं पर खतरा पैदा हो गया है। मेलबर्न में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने यहां पर बारिश की संभावना भी जताई है। एक दिन पहले भी मेलबर्न में भारी बारिश हुई थी। हालांकि ताजा जानकारी यह आ रही है फिलहाल मौसम साफ है और तय समय पर मैच शुरू भी होगा।
आज का दिन क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ा दिन है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस बीच बारिश की संभावनाओं ने फैन्स को निराश किया है। मेलबर्न में भी कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है लेकिन 23 अक्टूबर को मौसम खुला हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में रविवार को बारिश की संभावना 40 प्रतिशत तक रहेगी। मेलबर्न में रविवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है वहीं आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि रविवार को मैच के दौरान बारिश होगी लेकिन यह बारिश इतनी खतरनाक नहीं होगी कि इसके लिए मैच को रोका जा सके। यानी क्रिकेट फैन्स को भारत-पाक के बीच महामुबाकाबला देखने को मिलेगा।