बिजनेस डेस्क/नई दिल्ली (एजेंसी)। धनतेरस के साथ दीपोत्सव की शुरुआत हो गई है। कोविड महामारी के बाद पहली बार लोग सुकून से दिवाली मनाने की तैयारी कर रहे हैं। धनतेरस के दौरान हमारे देश में लंबे समय से सोना खरीदने की परंपरा रही है, और सोने की कीमतों में हाल के दिनों में कमजोरी दिखी है। बाजार भी इसकी कीमतों पर टकटकी लगाए हुए है। घरेलू बाजार में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना गिरावट के साथ क्रमश: 46,350 रुपये और 50,600 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। कई जानकार धनतेरस और दिवाली के दौरान सोने की कीमतों में कमजोरी को खरीदारी का मौका मान रहे हैं। हालांकि चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 56,100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है।
अलग-अलग राज्यों में सोने के अलग-अलग भाव
देश के अलग-अलग सोना अलग-अलग भाव पर बिक रहा है। चेन्नई में सोने के भाव सबसे ज्यादा हैं, उसकी तुलना में मुंबई और कोलकाता में सोने की कीमतें स्थिर हैं। सोने पर राज्य सरकारें अलग से लेवी और टैक्स लगाती है। इसके अलावे ग्राहकों को ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और जीएसटी का भुगतान भी अलग से करना पड़ता है। शनिवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें मुंबई और कोलकाता में 50,450 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोना 46,250 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिक रहा है। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 50,600 जबकि 22 कैरेट सोना 46,350 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। देश में सबसे महंगा सोना चेन्नई में हैं। चेन्नई मेंं 24 और 22 कैरेट सोना क्रमश: 50,900 और 46,650 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिक रहा है।
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 2696 रुपये महंगा सोना
दिल्ली में वर्तमान में 24 कैरेट सोना 50,600 जबकि 22 कैरेट सोना 46,350 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सोने की ये कीमतें कमजोरी के बावजूद पिछले वर्ष के धनतेरस की तुलना में अधिक हैं। पिछले वर्ष धनतेरस नवंबर महीने में पड़ा था। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार पिछले वर्ष 2 नवंबर को धनतेरस के दिन 24 कैरेट सोने का भाव 47904 रुपये रहा था। ऐसे में इस वर्ष 24 कैरेट सोना पिछले वर्ष की तुलना में 2696 रुपये अधिक कीमत पर बिक रहा है।





