-दीपक रंजन दास
आज धनतेरस है, भगवान धनवंतरी का प्राकट्यदिवस. धनवंतरी को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा का देवता माना गया है. समुद्र मंथन के दौरान आज ही के दिन धनवंतरी अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे. समय के साथ धनवंतरी भुला दिए गए, पूरा फोकस अमृत कलश पर चला गया. इसमें भी अमृत को भुला दिया गया केवल कलश पर बात आकर ठहर गई. कलश पीतल का था या सोने का, यह तो पता नहीं पर पीले रंग की धातु को ही प्रधान मान लिया गया. आज धनतेरस का मतलब केवल खरीदी है. जेवरों की, बर्तनों की, गाडिय़ों की और धातु से बनी अन्य सामग्रियों की खरीदी के लिए बाजारों में आज और कल भारी भीड़ उमडऩे वाली है. बीते दो साल कोरोना की भेंट चढ़ गए, इसलिए इस बार जोश कुछ ज्यादा है. पर पिछले दो साल का सबक याद नहीं रहा, जब सांस की तकलीफ के चलते लोगों को अस्पतालों में दाखिल होना पड़ा और लाखों रुपए खर्च करने पड़े थे. कुछ लोगों के बर्तन-जेवर बिक गए, घर गिरवी पड़ गए. इसके बाद भी सभी लोगों की जान बचाना संभव नहीं हो पाया. इन दो सालों ने एक सबक तो साफ तौर पर दिया था. पहला यह कि अपने सामान्य स्वास्थ्य का ध्यान रखिए. आपके सिक्स पैक हैं या नहीं, बीएमआई ठीक है या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. फर्क इससे पड़ता है कि आपका इम्यून सिस्टम कितना चौकस है. आप कितना कूड़ा करकट खा और पचा सकते हो. वायरस और बैक्टीरिया संक्रमण से लडऩे की आपकी क्षमता कैसी है. डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी लाइफस्टाइल बीमारियां भी जान ले सकती हैं, इसका अंदाजा भी आपको हो गया था. अच्छे स्वास्थ्य में संतुलित भोजन के साथ ही सही दिनचर्या और पर्याप्त विश्राम का बहुत बड़ा योगदान होता है. दूसरा यह कि इलाज कराने के लिए अंटी का जोर सबसे ज्यादा जरूरी है. इसलिए सबसे पहले अपने इलाज की व्यवस्था कर लें. आधुनिक चिकित्सा विज्ञान ने काफी तरक्की की है. ऐसे-ऐसे मरीजों की जान बचाई जा सकती है जिनके बारे में सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी हों. पर यह सेवा मुफ्त में नहीं आती. इसकी एक कीमत है. यह एवीडेंस बेस्ट ट्रीटमेंट का दौर है. इलाज शुरू करने से पहले जांच पर ही अच्छी खासी रकम खर्च हो जाती है. देश के 90 फीसदी लोग चिकित्सा का खर्च उठाने में सक्षम नहीं है. ऐसे में काम आ सकती है स्वास्थ्य बीमा योजनाएं. खूब ठोंक बजा कर एक अच्छा सा हेल्त इंश्यूरेंस प्लान खरीदना सबसे पहले जरूरी है. धनतेरस पर सोना, चांदी या गाड़ी बाद में खरीदें, यदि नहीं है तो सबसे पहले अपने और अपने परिवार के लिए एक स्वास्थ्य बीमा खरीदें. खरीदने से पहले जितना संभव हो, उसकी सर्विस के बारे में पड़ताल कर लें. कैशलेस का मतलूब पूरी तरह कैशलेस होना चाहिए. बेवकूफ बनाने वाली बीमा कंपनियों से बचें जो ऐन वक्त पर हाथ खड़े कर देती हैं. भगवान धन्वंतरी आपको स्वस्थ रखे, निरोग रखे.
गुस्ताखी माफ: धनतेरस पर भुलाए गए भगवान धनवंतरी
