रिसाली। दुर्ग ग्रामीण विधायक व लोक निर्माण एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्टेशन मरोदा के फुटकर व्यापारियों को दीपावली के पहले सौगात दी है। उन्होंने ओवर ब्रिज के नीचे 40 लाख से बनने वाले पौनी पसारी का भूमिपूजन किया। गृहमंत्री ने इसके अलावा नगर पालिक निगम क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में 62 लाख के स्वीकृति विकास कार्य की नींव रखी। गृहमंत्री ने सबसे पहले नेवई बैकुंठ धाम मंदिर में 20 लाख से डोम शेड, लघुउद्यान 40 लाख और 10 लाख का शौचालय निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रिसाली निगम क्षेत्र में बहुत कार्य किए जाने है। पार्षदों के लिए कार्य करने का सुनहरा अवसर है। वे वरिष्ठों से परामर्श ले और अपने वार्ड के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार करे।
उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास कार्य के लिए पैसों की कमी नहीं होगी। कार्य योजना एसे बनाए जिसमें अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। मंत्री ने अंत में वार्ड 28 शक्ति विहार में 8 लाख से बनने वाले सीसी रोड के लिए भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, एमआईसी अनुप डे, चन्द्रभान ठाकुर, विलास राव बोरकर, सनीर साहू, परमेश्वर, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, पार्षद डोमन लाल बारले, विनय नेताम, चन्द्रप्रकाश सिंह, रेखा देवी, डॉ. सीमा साहू, जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, एल्डरमेन संगीता सिंह, संध्या वर्मा, मोहम्मद निजाम, अजीत यादव, शिशिर साहू, संतू मानिकपुरी, तरूण बंजारे, चन्द्रकांत कोरे आदि उपस्थित थे।
श्रमविभाग ने योजना के तहत बांटे 67 लाख
भूमिपूजन कार्यक्रम में श्रम विभाग ने मिनिमाता महतारी योजना के तहत 60 हितग्राहियों को 12 लाख, नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत 255 लोगों को 51 लाख, मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत 4 लाख गृहमंत्री के हाथो वितरण कराया। इसके अलावा महिला हितग्राही को ई रिक्शा की चाबी सौंपी।
महिला फुटकर व्यापारियों ने मंत्री को दिया गुलाब
वार्ड क्रमांक 20 में गृहमंत्री का स्वागत महिला फुटकर व्यापारियों ने गुलाब फूल भेंट कर किया। लगभग 50 से अधिक महिलाएं कतार बद्ध फूल लेकर खड़ी थी। मंत्री ने एक-एक महिला के पास पहुंचे और अभिवादन स्वीकार किया। वहीं बैकुंठधाम मंदिर परिसर में मंत्री ताम्रध्वज का स्वागत करते हुए उन्हें फलों से तौला गया। महिलाओं ने सुआ, पंथी व परपंरागत गीत-नृत्य की प्रस्तुती दी