भिलाई। सालभर हम अपराध से लड़ते हैं, लेकिन आज के दिन हम अपने आंसुओं से लड़ते हैं, क्योंकि पुलिस स्मृति दिवस उन 36 हजार से ज्यादा जांबाज शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान दे दी। कुछ ऐसी ही अपनों की यादों के साथ शहीदों के परिजनों ने अपनों को याद कर आंसू बहाए। पुलिस स्मृति दिवस पर नेहरू नगर स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई की प्रथम वाहिनी सहित शहर में स्थित अद्र्धसैनिक बलों के मुख्यालयों में भी पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
शुक्रवार को अमर शहीदों की याद में सुबह प्रथम वाहिनी में मुख्य अतिथि आईजी बद्रीनारायण मीणा ने इस वर्ष देशभर में 264 शहीद जांबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा, सेनानी प्रथम वाहिनी, सेनानी 7 वीं वाहिनी सहित दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, प्रशिक्षु आईपीएस सहित कई पुलिस अधिकारी, सांसद विजय बघेल, विधायक अरूण वोरा मौजूद थे। इस मौके पर आईजी मीणा ने इस वर्ष भारत भर में शहीद 264 पुलिस कर्मियो की नामावली सूची का वाचन भी किया।
भीगी पलकें
इस मौके पर शहीद परिवार ने भी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कई चेहरे आंसुओं से भीग गए। किसी ने बेटे तो किसी ने पति तो कई ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आईजी मीणा सहित पुलिस अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों का सम्मान कर उनकी समस्या को भी जाना।