रिसाली । मंहगी चिकित्सा को छोड़कर शासन की योजना के तहत संचालित धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स लोगों की पहली प्राथमिकता बन चुकी है। रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र में अब तक 95 हजार से अधिक लोगों ने 50 से 70 प्रतिशत छुट का लाभ उठा चुके है। खास बात यह है कि महज एक वर्ष मंे 66 लाख 54 हजार 5 सौ 2 रूपए की बचत आम नागरिकों ने की है।
रिसाली निगम क्षेत्र में शासन की योजना के तहत बीएसी मार्केट के सामने और रिसाली बस्ती में धन्वंतरी दवा दुकान संचालित की जा रही है। एक वर्ष पूर्ण होने पर नगर पालिक निगम के आयुक्त आशीष देवांगन गुरूवार को धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। उन्हांेने हितग्राहियों से चर्चा करते हुए दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि एक वर्ष में निगम क्षेत्र के दोनों मेडिकल स्टोर्स में कुल 95 हजार 5 सौ 23 लोगों ने दवा खरीदी। साथ ही ब्रांडेड दवा की जगह शासन द्वारा छुट वाली दवा खरीदकर 66 लाख 54 हजार 5 सौ 2 रूपए की बचत की।
251 प्रकार की दवा
योजना के तहत जेनेरिक दवा अब 50 से 70 प्रतिशत की छुट दी जा रही है। दवा दुकान में 251 प्रकार की दवा रखा गया है। इसमें शुगर से लेकर सामान्य बीमारी व गंभीर बीमारी की दवा शामिल है। इसके अलावा धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स में आवश्यक जीवन रक्षक दवाई रखी गई है।
नहीं जाना पड़ेगा दूर
रिसाली निगम क्षेत्र के नागरिकों को वनोऔषधी के लिए लंबी दूरी तय नहीं करना पड़ता। प्रदेश स्तर पर तैयार वनोऔषधी योजना के तहत खुले मेडिकल स्टोर्स में उपलब्ध है। वनोऔषधी 69 प्रकार के अलावा 27 प्रकार के सर्जिकल आइटम लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
खास है ट्रेव्हल कीट
धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में हर प्रकार से सुविधा दी जा रही है। अगर किसी को टूर पर जाना है और रास्ते में दवा की जरूरत पड़ती है तो वह कीट महज 290 रूपए में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे नागरिक सफर करते समय साथ लेकर चल सकते है।