भोपाल. मध्य प्रदेश में एक तीन साल के बच्चे न थाने पहुंचकर अपनी मां के खिलाफ शिकायत लिखाई है। साथ ही पुलिस से कहा कि शिकायत के आधार पर उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया जाए। यह अजीबो-गरीब मामला बुरहानपुर के देेड़तलाई गांव का है। मासूम बच्चा अपने पिता के साथ पुलिस चौकी पहुंचा और कहा कि अम्मी को जेल में डाल दो। वो मुझे मारती हैं। बच्चे की बात सुन चौकी प्रभारी को हंसी आ गई।
इसलिए की शिकायत
3 साल के मासूम के पिता ने बताया कि रविवार दोपहर इसकी अम्मी इसे नहलाने के बाद काजल लगा रही थीं। बेटा ना-नुकर कर रहा था तो अम्मी ने प्यार से एक चांटा मार दिया। इसके बाद उसने रोना शुरू कर दिया। उसने कहा कि पापा पुलिस के पास चलो, अम्मी को जेल में भेजना है। ये सुनते ही हम दोनों की हंसी छूट गई। लेकिन ये नहीं माना तो मैं उसे लेकर चौकी आ गया। जहां उसने चौकी प्रभारी प्रियंका नायक से शिकायत लिखवाते हुए बताया कि अम्मी चॉकलेट भी चोरी कर लेतीं हैं।
मासूमियत देखकर हंसने लगे पुलिसकर्मी
चौकी प्रभारी ने जब पूछा तो उसने उन्होंने कहा कि अम्मी ने मुझे चांटा मारा है, वह मुझे मारती हैं। मेरी सारी टॉफी भी चुरा लेती हैं। चॉकलेट भी चोरी कर लेती हैं। मेरे पैसे भी चोरी कर लेतीं हैं। आप अम्मी को जेल में डाल दो। बच्चे की मासूमियत भरी शिकायत सुन थाने का बाकी स्टॉफ भी हंसने लगा। मासूम बिना शिकायत के लौटने को तैयार नहीं था। बड़ी मशक्कत करके पुलिसकर्मियों ने बच्चे को समझाया तब कहीं जाकर वह साइन करके चौकी से गया।