राजनांदगांव. श्रीमान की जगह श्रीमती कार्ड में छपकर आते ही जमकर बवाल मच गया। सरकारी आयोजन में हुई इस बड़ी गलती की सजा प्रूफ रीडिंग करने वाले कर्मचारी को अपने निलंबन से मिली। राजनांदगांव में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 17 अक्टूबर से 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता के आमंत्रण कार्ड में अंत्यावसायी विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला के नाम के सामने श्रीमती छाप दिया गया था। कार्यक्रम के दौरान आमंत्रण कार्ड पर अतिथियों की नजर गई तब इस पर आपत्ति हुई।
कर्मचारी को किया निलंबित
राजनांदगांव डीईओ राजेश सिंह ने आमंत्रण कार्ड की प्रूफ रीडिंग नहीं किए जाने पर इस प्रतियोगिता के आयोजक रणविजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। इस बात की जानकारी होने पर कलेक्टर डोमन सिंह ने भी नाराजगी जताई कि ऐसे आयोजनों के आमंत्रण कार्ड को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
अतिथियों ने जताई नाराजगी
कलेक्टर ने बताया कि इस मामले में शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। दरअसल आमंत्रण पर आए अतिथियों ने इस गलती पर नाराजगी जताई। इसके चलते आयोजकों की खूब किरकिरी हुई। इधर, डीईओ ने बताया कि आमंत्रण कार्ड छपवाने में हड़बड़ी में गड़बड़ी हुई है। खेलकूद की शुरुआत हो चुकी है। संभागों की टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।