भिलाई। छत्तीसगढ़ में कार्रवाई के बाद ईडी द्वारा जारी प्रेसनोट लेकर भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरना शुरू कर दिया है। दोपहर को दुर्ग में सांसद सरोज पाण्डेय ने प्रेस वर्ता लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। दोपहर बाद भिलाई के एक होटल में दुर्ग सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय व वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन ने सीएम बघेल के खिलाफ मोर्चा खोला।

प्रेसवार्ता के दौरान सांसद विजय बघेल ने कहा सरकार के पास वेतन देने के लिए पैसा नहीं है। भिलाई में महापौर बैठक कर कर्मचारियों का वेतन संचित निधि से करने का निर्णय लिया है। अरबों रुपए का राजस्व पाने वाले भिलाई निगम में कर्मचारियों को देने के लिए पैसा नहीं है और इनके अफसरों के घरों से करोड़ों रुपए निकल रहे हैं। सांसद बघेल ने डीए को लेकर भी सरकार की खिंचाई की है।
उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी लंबे समय से केन्द्र के समान डीए देने की मांग करते रहे लेकिन प्रदेश सरकार ने इस पर निर्णय नहीं लिया। उन्होंने कहा दीपावली को सात दिन बचा है और मुख्यमंत्री ने पांच प्रतिशत डीए ब़ढ़ाने का ऐलान किया है। इतने कम समय में कर्मचारयों को यह कहां से पैसा लाकर देंगे। फिर से हजारों करोड़ का कर्जा करेंगे। सांसद ने बेरोजगारी पर भी बात की है। उन्होंने कहा कि सरकार देशभर में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य बता रही है और चपरासी के पोस्ट के लिए भी दो लाख आवेदन आए। प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में हजारों सीट खाली है।
पूर्व मंत्री ने कहा कोयला परिवहन पर अवैध वसूली
प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने ईडी की प्रेस नोट दिखाते हुए कहा कि कोयला परिवहन के दौरान सरकार के अफसरों ने 25 रुपए प्रति टन के हिसाब से उगाही की है। ईडी की प्रेस नोट से यह बात साबित होता है। अधिकारियों के घर से बेहिसाब संपत्ति मिल रही है यह ईडी के प्रेस नोट से स्पष्ट हो गया है। प्रदेश की आम जनता का पैसा भूपेश सरकार के मंत्री व अफसर खा रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक विद्यारतन भसीन ने भी मुख्य मंत्री भूपेश बघेल को घेरा और इनके अफसरों को भ्रष्ट अफसर बताया।