कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक 13 फीट के किंग कोबरा ग्रामीण के घर में घुस गया। वह खाट के नीचे फन फैलाए हुआ बैठा था। अचानक ग्रामीण ने जब जहरीले सांप की पूंछ देखी तो उसके होश उड़ गए। इतने विशाल सांप को देखकर पहले तो उसे कुछ समझ नहीं आया फिर वह परिवार सहित घर से बाहर निकल गया। घर में किंग कोबरा होने की उसने सांप रेस्क्यू करने वाले टीम को सूचना दी तब जाकर किंग कोबरा को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।
पसरखेत रेंज के गांव में घुसा था सांप
मिली जानकारी के अनुसार पसरखेत रेंज में लंबे समय से किंग कोबरा की उपस्थिति दर्ज की जा रही है। यह विशालकाय सांप कोरबा जिले ही नहीं ब्लकि संभाग और प्रदेश में भी सबसे अधिक पसरखेत रेंज में है। इस रेंज में इससे पहले भी किंग कोबरा मिल चुके हैं। रविवार को आरसी अरेस्टिंग संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव को मदनपुर से एक ग्रामीण ने घर में जहरीले और बड़े आकार के सांप के घुसने की जानकारी फोन पर दी थी। मौके पर जब अविनाश यादव पहुंचे तो खाट के नीचे 13 फीट लंबा किंग कोबरा फन फैलाए बैठा हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीओ आशीष खेलवारकर भी पहुंचे। उनकी अनुमति पर किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया। सांप को घर से बाहर निकाला गया तभी डीएफओ प्रियंका पांडेय भी पहुंची। डीएफओ की उपस्थिति में किंग कोबरा को जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।किंग कोबरा ग्रामीणों के घर व खेतों में लगातार मिलने से ग्रामीण दहशत में है।