भिलाई। नगर निगम भिलाई में सोमवार को वैशाली नगर जोन के बाबा दीप सिंह नगर के लोगों ने प्रदर्शन किया। क्षेत्र में सड़क व नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से नाराज लोगों ने बैनर हाथ में लेकर प्रदर्शन किया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जा सड़क व नाली न बनाए वो सरकार निकम्मी है। लोगों ने इस दौरान एक ज्ञापन भी सौंपा जिसके माध्यम से अपने क्षेत्र में सड़क व नाली जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने का निवेदन किया।
प्रदर्शन करने वाले लोगों ने निगम प्रशासन व सरकार का निकम्मा बताया। लोगों का कहना है कि बाबा दीप सिंह नगर में कई आवासीय क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर नगर निगम ने अब तक न तो सड़क बनाई है और न ही यहां पर नाली व नल कनेक्शन की सुविधा दी है। क्षेत्र के लोग नगर निगम भिलाई को हर तरह का टैक्स देते हैं इसके बाद भी निगम प्रशासन द्वारा क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं पूरा नही कर रही है। क्षेत्र के लोगा वर्षों से सड़क व नाली जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं।
वैशाली नगर जोन के कई कॉलोनियां में नहीं है सड़क पर नाली
वैशाली नगर जोन में सड़क व नाली की समस्या अकेले बाबा दीप सिंह नगर की नहीं है बल्कि एक बड़ी आबादी इस समस्या से जूझ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सड़कों को लेकर लगातार विभाग व अफसरों को हिदायत दे रहे हैं लेकिन वैशाली नगर जोन के कॉलोनियों की कोई सुध नहीं ले रहा है। वैशाली नगर जोन के कैलाश नगर का बड़ा हिस्सा मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यहां पर हाल ही में हुए चुनाव में बड़े बड़े वादे कर कांग्रेस के पार्षद जीते और महापौर भी कांग्रेस का बना लेकिन सड़क व नाली के नाम पर लेागों को अब भी धोखा ही मिल रहा है।