रायपुर. छत्तीसगढ़ कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सरकारी आवास पर होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य सरकार की तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं-राजीव किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में 1866 करोड़ 39 लाख रुपए का ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम ने किसानों को कहा था कि उनकी दिवाली सरकार जरूर खुशहाल करेेगी। कैबिनेट बैइक में आज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द एवं अरहर क्रय (पी.एम.आशा), नवीन तहसीलों और नामांतरण सरलीकरण पोर्टल भी लॉन्च करेंगे। बैठक में कैबिनेट के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
धान खरीदी और आरक्षण मसले पर भी चर्चा
कैबिनेट बैठक में एक नवंबर से शुरू हो रही धान खरीदी की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके अलावा आदिवासियों के आरक्षण मसले पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर भी चर्चा होगी।