मनेन्द्रगढ़। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बार सीएम वाले सवाल पर अपना सादगी भरा बयान दिया है। रविवार को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के दौरे पर पहुंचे सिंहदेव से मुख्यमंत्री बनने संबंधी सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उम्मीद पर ही दुनिया कायम है और जो जिम्मेदारी पार्टी हाईकमान उन्हें देगा उसे वे पूरी इमानदारी से निभाएंगे। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम फेस को लेकर भी अपनी बात रखी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चुनाव के समय जो भी सीएम होगा वहीं सीएम का चेहरा व पार्टी का चेहरा होगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ही बनना चाहिए। हालांकि उन्होंने अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया। अब चुनाव हो रहे हैं और दो लोग मैदान में हैं जो जीतेगा वह पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होगा। यह मेरी व्यक्तिगत राय है कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने मनेन्द्र गढ़ दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लिया और इस दौरान अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन पर भी गहरा दुख जतायाद। उन्होंने कहा कि मनोज मंडावी के रूप में हमने एक होनहार साथी को खो दिया है। मनोज बहुत ही स्पष्टवादी, बोल्ड निडर और आदिवासी हित में विशेष संवेदना रखने वाले नेता थे।