रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल ने टिकट दलालों पर बड़ी कार्रवाई है। लगातार जारी कार्रवाई के दौरान रेलवे ने 96 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है। इन दलालों के पास से पुलिस ने 2000 एडवांस टिकट बरामद किए। बरामत टिकट 53 लाख रुपए से भी ज्यादा के हैं। आरपीएफ ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर, रायपुर व नागपुर रेल मंडल में की है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विशेष अभियान जोन के सभी तीनों रेल मंडलों में शुरू किया गया। यह अभियान बेहद सफल रहा और इसके कारण अब तक 96 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है। इन टिकट दलालों द्वारा अवैध रूप से खरीदे गए लगभग 2000 से अधिक टिकटों को जब्त किया गया। जब्त टिकटों में एडवांस टिकट भी शामिल हैं जिनका मूल्य 53 लाख रुपए से अधिक है। रेलवे टिकटों को बरामद कर सभी को रद्द कर दिया गया।
रेलवे की अपील दलालों से न लें टिकट
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने लोगों से अपील कर कहा है कि लोग इस तरत के दलालों से टिकट न खरीदे। क्योंकि यह न केवल एक बार पता चलने के बाद रद्द हो सकता है, बल्कि टिकट लेने वाले को कानूनी परेशानी में भी डाल सकता है। रेलवे टिकटों के दलालों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा शुरू किया गया ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा।