बालोद. जिले के गुंडरदेही में बच्चा चोरी के शक में एक विक्षिप्त की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। मामला चैनगंज में हनुमान मंदिर के पास का है। जहां 10-12 साल के तीन बच्चे खेल रहे थे, तभी वहां घूम रहे मानसिक रोगी को लोगों ने बच्चा चोर समझ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में लोगों ने मनोरोगाी को पुलिस को सौंप दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मानसिक रोगी को थाना लाया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
पुलिस ने की लोगों से अपील
थाना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मानसिक रोगी बालोद जिले के ग्राम पुरूर के बेलदार पारा का निवासी है। उसका नाम महोनर सोरी पिता प्रेमलाल सोरी (32) बताया गया। पूर्व में भी गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम बरबसपुर में भी इसी तरह पिटाई का मामला सामने आया था। बालोद पुलिस लगातार अपील कर रही है कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। ना ही किसी असहाय व्यक्ति के साथ मारपीट करें। किसी व्यक्ति पर संदेह हो तो पुलिस को सूचित करें।