भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने 13 अक्टूबर को विभिन्न प्रोडक्शन पैरामीटर्स जैसे रोलिंग, स्ट्रेटनिंग तथा 260 मीटर पैनल रेल वेल्डिंग में नए कीर्तिमान स्थापित किए है। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) अंजनी कुमार ने रेल मिल बिरादरी को बधाई दी है।
यूनिवर्सल रेल मिल ने 16 मार्च को स्थापित 400 नग रेल्स की रोलिंग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 13 अक्टूबर को 401 नग रेल्स की रोलिंग कर दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसी तरह बाइ-प्लानर स्ट्रेटनिंग मशीन के माध्यम से 390 रेलों को स्ट्रेट कर रेल स्ट्रेटनिंग का नया कीर्तिमान रचा है। विभाग के रेल स्ट्रेटनिंग शॉप ने 16 मार्च को बनाए गए 384 रेल स्ट्रेटनिंग के पिछले रिकॉर्ड को पार कर नयी उपलब्धि हासिल की है।
इसी कड़ी में भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने 13 अक्टूबर को 260 मीटर लंबी रेल की 179 पैनल्स की वेल्डिंग को पूर्ण कर दैनिक वेल्डिंग ज्वाइंट का नया कीर्तिमान स्थापित किया है जो कि 31 अगस्त को स्थापित 260 मीटर लंबी रेल की 166 पैनल्स वेल्डिंग ज्वाइंट के दैनिक उत्पादन से कहीं अधिक है। भारतीय रेलवे की लंबे रेल पैनलों के संबंध में सभी मांगों को पूरा करने की दिशा में भिलाई इस्पात संयंत्र का यूनिवर्सल रेल मिल शीघ्र ही अपनी मापित क्षमता हासिल करने की ओर अग्रसर है।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने यूआरएम बिरादरी को बधाई दी और साथ ही एसएमएस-3, पीपीसी, आरसीएल, इंकॉस, टी एंड डी और इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को भी बधाई दी।
13 अक्टूबर को सुबह के समय भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) अंजनी कुमार, यूआरएम बिरादरी के साथ रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के दौरान उपस्थित थे। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु संपूर्ण यूआरएम बिरादरी को बधाई दी। मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) अनीश सेनगुप्ता ने प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि का श्रेय संपूर्ण यूआरएम बिरादरी और अन्य संबंधित विभागों और एजेंसियों को दिया है जिनके सहयोग से यह लक्ष्य हासिल किया जा सका।