रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ग्रामीण बैंक के पूर्व मैनेजर के साथ मिलकर करोड़ों रुपए की गड़बड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीण बैंक के पूर्व मैनेजर ने बैंक के 165 से ज्यादा खाता धारकों के अकाउंट में छेड़छाड़ करके तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि अपने रिश्तेदारों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। खातों में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद पुलिस ने ग्रामीण बैंक के पूर्व मैनेजर राहुल कुमार शर्मा के दो सहयोगी के. हरिप्रिया और कियोस्क के मैनेजर राहुल मेहता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मुख्य आरोपी अभी फरार है।
करोड़ों रुपए का गबन
ग्रामीण बैंक के पूर्व मैनेजर राहुल कुमार शर्मा ने बैंक से करोड़ों रुपए अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर किए हैं। अभी तक साढ़े 3 करोड़ की राशि के गबन का पता चला है। इस साल 20 जुलाई को थाना कोतरा रोड में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा, किरोड़ीमल नगर के प्रभारी शाखा प्रबंधक संदीप ठाकुर (28 वर्ष) ने बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक राहुल कुमार शर्मा पर बैंक के गेट, तिजोरी और एफआरएफसी की चाबी, बैंक का मोबाइल और सिम लेकर फरार हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद यह पूरा मामला खुला था।
165 से ज्यादा खातों में किया छेड़छाड़
पूर्व बैंक मैनेजर ने बैंक के 165 खाता धारकों के अकाउंट में छेड़छाड़ कर 3 करोड़ 57 लाख रुपए की धोखाधड़ी किया। इस काम में दो लोगों ने और सहयोग किया था। फिलहाल बैंक और पुलिस इस पूरे गबन की जांच कर रही है।