रायपुर। कबीरधाम जिले में नई तहसील के गठन की तैयारियां तेज कर दी गई है। जिले में कुकदूर नया तहसील होगा और इसके लिए राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी सूचना जारी कर दी है। विभाग द्वारा इसके लिए 60 दिनों के भीतर दावा-आपत्ति भी मंगाई है। कुकदूर तहसील के गठन के साथ ही पंडरिया तहसील का पुनर्गठन भी किया जाएगा। इसके अलावा कबीरधाम जिले में कुंडा व पिपरिया तहसील के गठन की प्रक्रिया भी जारी है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार कबीरधाम की पंडरिया तहसील का पुनर्गठन किया जाना है। पंडरिया से अलग कर कुकदूर तहसील बनाया जाएगा। नए तहसील में 18 पटवारी हलकों के 98 गांवों को शामिल करने का प्लान बनाया गया है। नए तहसील की सीमाएं मध्यप्रदेश से डिंडौरी जिले से लगेंगी। दक्षिण में कबीरधाम की पंडरिया तहसील, पूर्व में मुंगेली की लोरमी तहसील और पश्चिम में कबीरधाम की बोडला तहसील इसी सीमा में होगा।
बता दें कुछ दिन पहले ही राजस्व विभाग ने पंडरिया तहसील से अलग करके कुंडा तहसील और कवर्धा से अलग कर पिपरिया को तहसील बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन तहसीलों के गठन की घोषणा की थी ताकि राजस्व संबंधी कार्यों के लिए लोगों को लंबा सफर तय करना न पड़े। कबीरधाम जिले में फिलहाल चार तहसीलें कवर्धा, पंडरिया, बोडला और सहसपुर-लोहारा है। नए तहसीलों गठन के बाद इनकी संख्या बढ़कर 7 हो जाएगी।