राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में बंदूक की नोक पर साइन करवाकर खाते से 10 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। मामला चिखली चौकी क्षेत्र का है। जहां जमीन का सौदाकर रजिस्ट्री के बाद रुपए मांगने पर युवक को जमीन के सौदागरों ने रिवॉल्वर टिकाकर धमकी दी। जबरदस्ती उसके चेक बुक पर साइन कराकर लाखों रुपए अकाउंट से निकाल लिए। पीडि़त ने इसकी शिकायत थाने में की है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य अपराध के तहत मामला दर्ज किया है।
बड़े प्रोजेक्ट का दिया झांसा
पुलिस ने बताया कि कंचनबाग निवासी पीडि़त रामा साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी चिखली में 1.20 एकड़ जमीन है। जमीन को वह आर्थिक तंगी के कारण बेचना चाह रहा था। रितेश गजभिए और सज्जू सोनवानी ने रामा साहू से संपर्क किया और एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए जमीन की जरूरत होना बताया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं।
जान से मारने की भी धमकी दी गई
रितेश व सज्जू ने रामा को अपने झांसे में लेकर उसकी जमीन का 1 करोड़ 81 लाख रुपए में मौखिक सौदा किया और रामा को जमीन की रजिस्ट्री कराने पंजीयन कार्यालय लेकर गए। जहां रुपए मांगने पर रकम बड़ी होने की वजह से रजिस्ट्री के बाद देने की बात कही। रजिस्ट्री पूरी होने के बाद जब रामा ने अपने रुपए मांगे तो दोनों उसे घर छोडऩे की बात कहकर ठेलकाडीह के पास ले गए। जहां सूनसान जगह में आरोपियों ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल और चाकू टिकाया। रुपए मांगने पर सज्जू और रितेश ने उसे जान से मार देने की धमकी दी।
रिवाल्वर टिका कर कराया साइन
दोनों ने रामा के चेकबुक भी ले लिए और रिवाल्वर का डर दिखाकर उससे दस्तखत कराए। इसके बाद आरोपियों ने चेक के माध्यम से बारी-बारी से उसके खाते से 10 लाख रुपए का आहरण भी कर लिया। शिकायत पर पुलिस आरोपी सज्जू सोनवानी और रितेश गजभिए के खिलाफ धारा 420, 120 बी, 365, 386, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।