दुर्ग। पुलिस की पकड़ में एक ऐसा लुटेरा गैंग आया है जो स्कूटी में घूम-घूमकर वारदातों को अंजाम देता था। इस गैग ने चलती ट्रेन में दरवाजे के पास खड़े यात्री का मोबाइल भी लूट लिया। यही नहीं लूट की घटना का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पोस्ट किया था। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद लुटेरों ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 मोबाइल व एक टैबलेट के साथ ही लूट में प्रयुक्त होने वाला स्कूटर भी जब्त किया है।
लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र में लूट की घटनाएं बढ़ गई थी। लूट की सभी वारदात लगभग एक जैसी थी। इसके बाद लुटेरों की तलाश के लिए टीम बनाई गई। सीसी टीवी फुटेज में आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में समीर अली उर्फ छोटू व राहुल मेश्राम शामिल हैं। आरोपियों से पूछताछ में सभी लूट की घटनाओं को विस्तार पूर्वक बताया।
दोनों लुटेरे मिलकर सीजी 07 एल 0890 से चलकर लूट की घंटनाओं को अंजाम देते हैं। 14 सितंबर को कलेक्टर बंगला सिविल लाईन पदमनामपुर कलेक्टर बंगला सिविल लाईन पदमनाभपुर, 7 अक्टूबर की रात 8.30 बजे कसारीडीह सांई मंदिर जाने वाली रोड पर तथा 8 अक्टूबर को रविशंकर स्टेडियम मोड के पास, फारेस्ट ऑफिस के पास, डॉ० आलोक दिक्षित विलिनिक के पास पदमनाभपुर सहित कई जगह लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया।