दुर्ग. इंडियन आर्मी में भर्ती के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 1 दिसंबर से दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में होगा। यह भर्ती रैली 13 दिसंबर तक चलेगी। इस संबंध में दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक ली। कलेक्टर ने अलग-अलग विभागों द्वारा इस आयोजन में किए जाने वाले कार्य जैसे ठहरने की व्यवस्था, भोजन ,पेयजल, मैदान में साफ-सफाई की व्यवस्था आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इस बात का खास ध्यान रखें। अभ्यर्थियों को जरूरी सूचनाएं समय पर मिलती रहें, इसकी पुख्ता व्यवस्था करें।


45 हजार से ज्यादा युवाओं के आने की संभावना

दुर्ग में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित होने वाले भर्ती रैली में प्रदेशभर के लगभग 45 हजार अभ्यर्थियों के आने की संभावना है। हर दिन लगभग 5 हजार युवा इसमे भाग लेंगे। जिसके लिए कलेक्टर ने पूरी तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही स्टेडियम के आस-पास चेकिंग प्वाइंडट का भी सुझाव दिया, ताकि अनावश्यक भीड़ जमा होने से रोका जा सके। वहीं ट्रैफिक, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को प्लानिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं। भारतीय थल सेना के कर्नल एस. रमेश ने अग्निवीर भर्ती आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत कराया। पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम का निरीक्षण कर आवश्यक संसाधनों की जानकारी ली।
