भिलाई. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने औषधि निरीक्षक, वैज्ञानिक ‘बी (दस्तावेज), सहायक वास्तुकार, वरिष्ठ डिजाइन अधिकारी ग्रेड-1 (इंजीनियरिंग), वैज्ञानिक ‘बी (फॉरेंसिक नारकोटिक्स), वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (बैलिस्टिक्स) और सहायक प्रोफेसर (आयुर्वेद) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 52 पदों को भरा जाएगा। संबंधित स्ट्रीम में स्नातक से लेकर मास्टर डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इनमें से कुछ पदों के लिए 3 से 5 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है। नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करते वक्त अभ्यर्थियों की आयु 30 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
27 अक्टूबर अंतिम तिथि
अभ्यर्थी वेबसाइट upsconline.nic.in पर लॉगिन कर 27 अक्टूबर (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी, ईडब्लयूएस पुरुष अभ्यर्थियों को 25 रुपए भरने होंगे। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।