बालोद. बिजली गुल होने से नाराज एक चौकी प्रभारी ने बिजली दफ्तर में घुसकर दमकर दबंगई दिखाते हुए गुंदागर्दी की। गुस्से में लाल होकर पहुंचे चौकी प्रभारी ने ऑफिस में मौजूद जूनियर इंजीनियर को न सिर्फ गंदी-गंदी गालियां दी बल्कि उसके गाल पर थप्पड़ भी जड़ दिया। चौकी प्रभारी यही नहीं रूका उसने अधिकारी से कहा कि पूछना चाहिए था न मैं कौन हूं। इस घटना से आहत होकर जूनियर इंजीनियर ने पूरे मामले की शिकायत बालोद पुलिस में की। जिसके बाद बालोद एसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। चौकी प्रभारी की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बिजली ऑफिस में घुसे
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बालोद जिला के लोहारा थाना क्षेत्र के मंगचुवा चौकी क्षेत्र का है। शनिवार शाम को 6 बजे से भंवरमरा से जुन्नापानी के बीच 33 केवी लाइन में ब्रेकडाउन था। इसके कारण मंगचुवा और कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद थी। इस बीच रात को करीब 9 बजे मंगचुवा बिजली ऑफिस में मंगचुवा चौकी प्रभारी एएसआई दुलारू राम भांडेकर दूसरे पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए। यहां उसने दबंगई दिखाते हुए कर्मचारियों को गालियां देते हुए जेई नुपेंद्र कुमार को थप्पड़ जड़ दिया।
लोहारा थाने में जेई ने की शिकायत
रविवार को इस मामले में जेई नुपेंद्र कुमार ने लोहारा थाने में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वहां सुधार का काम किया जा रहा था। 2 बस्ती में बिजली आ भी गई थी। केवल मंगचुवा बस्ती ही बचा हुआ था। मैं अपने ऑपरेटर के साथ कंट्रोल रूम में था। इसी दौरान यह घटना घटी है। जेई ने पुलिसवाले के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। एसपी जितेंद्र सिंह यादव ने एएसआई भांडेकर को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा विभागीय कार्रवाई अलग से होगी।