दुर्ग। शहर में बच्चा चोरी की अफवाह और लोगों द्वारा बेकसूरों की पिटाई की घटनाएं थमने का ना नहीं ले रही है। दुर्ग में हाल के दिनों में दो घटनाएं ऐसी सामने आई और बीती रात दुर्ग के गंजपारा में तीसरी घटना हो गई। यहां बीते चार से किराए का मकान लेकर रहे दिल्ली के एक फेरीवाले व उसके साले को बच्चा चोर होने के शक में लोगों ने बुरी तरह से पीट दिया। खुद को बचाने के लिए दोनों घर में घुसकर कमरे में बंद होना पड़ा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तब जाकर दोनों की जान बची। घटना कोतवली थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार गंजपारा में बीते चार वर्षों से किराए का मकान लेकर एक फेरीवाला अपने परिवार के साथ रहता है। वह गली मोहल्लों में घूमकर दरी व कपड़ा बेचने का काम करता है। दीपावली सीजन होने के कारण उसने अपने साले को भी दुर्ग बुला लिया। शनिवार देर रात फेरीवाला व उसका साला खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान किसी ने अफवाह फैला दी कि यह लोग बच्चा चोर हैं। फिर क्या था देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और इनकी पिटाई करने लगी। भीड़ को हावी होतो देख दोनों भागकर अपने घर में अपने आप को कमरे में कैद कर लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को कमरे से निकाला। इस दौरान वहां के लोग काफी आक्रोशित दिखेत्र पुलिस दोनों को थाने ले आई और डॉक्टरी मुलाहिजा कराया। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दुर्ग जिले में तीसरी घटना
5 अक्टूबर को भिलाई तीन थाना क्षेत्र में राजस्थान अलवर से पहुंचे साधु भेषधारी तीन लोगों पिटाई कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके 6 अक्टूबर को उतई थाना क्षेत्र के मचांदुर चौकी अंतर्गत ग्राम खोपली में एक मानसिक रोगी को बच्चा चोर समझकर पीट दिया गया। इस मामले में भी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। अब तीसरी घटना गंजपारा दुर्ग की सामने आई है। इस मामले में अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
एसपी का अपील का नहीं हो रहा असर
बता दें दुर्ग जिले में बच्चा चोरी के शक में पहली मारपीट की घटना सामने आने के बाद एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने अपील जारी कर लोगों को संयम बरतने व संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचित करने कहा था। पुलिस ने लोगों से अपील की थी कि वे कानून को अपने हाथ में न लें। एसपी की अपील के बाद भी दुर्ग शहर में लगातार बच्चा चोरी के शक में मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है।