कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले राताखार में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां खेल-खेल में ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। दरअसल बच्चा बॉल से खेल रहा था। इस दौरान बॉल कुएं में गिर गया तो बच्चा भी कुएं के पास जाकर झांकने लगा और कुएं में गिर गया। काफी देर तक बच्चे के नहीं दिखने पर परिवार वालों ने पूरे मोहल्ले में खोजबीन कर ली। अंत में जब घर के आंगन में बने कुएं के पास पहुंचे तो तैरती बॉल देखी। इसके बाद कुएं में तलाश करने पर बच्चे का शव बरामद हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार राताखार निवासी कौशल्या सिदार का ढ़ाई साल का बच्चा अपने घर के आंगन में खेल रहा था। कौशल्या के दो बच्चे मोहल्ले में खेलने चले गए। इधर आंगन में खेल रहे बच्चे की गेंद लुड़कते हुए कुएं में जा गिरी। बच्चा पीछे-पीछे गया और कुएं में गिर गया। कौशल्या ने देखा कि उसका बेटा नहीं दिख रहा है तो पहले वह मोहल्ले में गई और उसके बाद उसे अंदाजा हुआ कि बच्चा तो आंगन में खेल रहा था। इसके बाद वह दौड़कर कुएं के पास पहुंची और बॉल तैर रही थी। वह घबराकर चीखने लगी।
चीख पुकार सुनकर मोहल्ले वाले जमा हो गए और कुएं में गोताखोरों को उतारा गया। कुछ देर में ही बच्चे की लाश मिली। हादसे के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस की टीम पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिस कुएं में बच्चा गिरा है उसके चारों ओर कोई रेलिंग नहीं है और उसे ढ़क कर भी नहीं रखा गया। हादसे की बड़ी वजह इसे ही बताया जा रहा है।