बिलासपुर. डबल ड्यूटी से इनकार करने पर एक लोको पायलट को निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद रेलवे कर्मियों का गुस्सा फूट गया। उन्होंने लोको पायलट के समर्थन में गुरुवार को डीएम ऑफिस घेरकर उसके सामने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही लोको पायलट का निलंबन आदेश रद्द करने की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार लोको पायलट मदन मोहन तिवारी खोंगसरा से मालगाड़ी लेकर बिलासपुर पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें रेलवे अधिकारियों से निर्देश मिला कि तत्काल ट्रेन लेकर कोरबा जाएं। इस पर उन्होंने इनकार कर दिया।
अधिकारी ने किसी तरह कर्मियों को किया शांत
लोको पायलट का इनकार संबंधित अधिकारी को नागवार गुजरा उन्होंने तत्काल लोको पायलट को निलंबित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही लोको पायलट यूनियन के सदस्यों का आक्रोश फूट पड़ा और रेलवे DRM कार्यालय पहुंच गए। लोको पायलट तिवारी का निलंबन रद्द करने को लेकर जमकर हंगामा किया। बाद में वे समझाइश के बाद मान गए और अपना प्रदर्शन बंद किया। इधर सीनियर डीसीएम विकाश कश्यप ने कहा कि लोको पायलट पर क्यों कार्रवाई हुई, इसकी मुझे जानकारी नहीं है।




