भिलाई। दशहरा उत्सव के दौरान बुधवार कोहका स्कूल ग्राउंड में आयोजित दशहरा उत्सव के दौरान बड़ी घटना टली। दरअसल यहां पर दो बदमाश चाकू व गुप्ती लेकर पहुंचे थे और पुरानी रंजिश में किसी को मारना चाहते थे। पुलिस को इसकी सूचना मिली और मौके पर पहुंची पुलिस ने सजगता दिखाते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। आारोपियों के पास से एक चाकू व एक गुप्ती बरामद किया।
स्मृतिनगर चौकी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कोहका दशहरा उत्सव के दौरान दो बदमाश चाकू व गुप्ती लेकर किसी की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम सतर्क हुई और कुछ ही देर में दोनों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की जो पता चला कि दोनों बदमाश दशहरा उत्सव के दौरान की किसी की तलाश कर रहे हैं। पुरानी रंजिश के कारण उसे मारने के लिए पहुंचे थे। इससे पहले की कोई बड़ी वारदात हो जाती पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में सिरसा रोड कोहका निवासी सुखप्रीत सिंह पाल व बजरंग पारा निवासी साहिल बन्धे शामिल हैं। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बटन चाकू और और एक तेज गुप्ती जब्त किया गया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। पूरी कार्रवाई में स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख, सउनि राजेन्द्र देशमुख, आरक्षक तुषार, जी लक्ष्मी व कौशेन्द्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही ।