भिलाई। नवरात्रि की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने एक दो नहीं बल्कि 44 मोबाइल फोन सहित लैपटॉप, डेस्कटॉप और सीपीयू जब्त किया गया। इस मामले में पुलिस ने अनिल तेलगु उर्फ एस.राहुल, विकास साह एवं सूरज विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर धारा 41 (1+4), 379 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। जब्त मोबाइल फोन व अन्य सामान की कुल कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
इस मामले का खुलासा आज एएसपी संजय ध्रुव ने पुलिस कंट्रोल रूप सेक्टर-6 में किया। उन्होंने बताया कि नंदकिशोर प्रसाद राकेश चेपारी ने अपने अपने मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही थी इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अनिल तेलगु उर्फ एस. राहुल, विकास साह एवं सूरज विश्वकर्मा बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन रखे हैं और बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।
सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को हिरासत में लिया। अनिल के पास से 27 मोबाइल, विकास शाह के पास 10 मोबाइल तथा सूरज वर्मा के पास से 7 मोबाइल, 1 लैपटाप, सीपीयू व मोनीटर 1 पेन ड्राइव जब्त किया गया। आरोपियों ने बताया कि इन लोगों ने उक्त सभी मोबाइल डोगरगढ़, पोटीया शराब भटटी व कालीबाडी वैशाली नगर से चुराए हैं। अब इन जब्त मोबाइल फोन के मालिकों का पता लगाया जा रहा है।