रायपुर। फुगड़ी बालिकाओं द्वारा खेला जाने वाला फुगड़ी लोकप्रिय खेल है। चार, छ: लड़कियां इकट्ठा होकर, ऊंखरु बैठकर बारी-बारी से लोच के साथ पैर को पंजों के द्वारा आगे-पीछे चलाती है। थककर या सांस भरने से जिस खिलाड़ी के पांव चलने रुक जाता है वह हट जाती है।
छत्तीसगढ़ की समृद्ध खेल परंपरा की खूबसूरती फिर बिखरने वाली है छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में 6 अक्टूबर से … छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक 2022-23 में 14 प्रकार के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। इसमें दलीय श्रेणी गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद शामिल हैं।
@bhupeshbaghelinc
@umeshnandkumarpatel
#छत्तीसगढ़िया_ओलंपिक #chhattisgarhiyaolympicgames #chhattisgarhiyaolympic #BhupeshBaghel
#CGolympic
https://www.instagram.com/reel/CjOLKWuDJjb/?igshid=MDJmNzVkMjY=